संदीप शाक्या भोपाल
आज भोपाल मे एन.एस.यु.आई प्रदेश सचिव अभिमन्यु तिवारी के नेतृत्व मे नूतन महाविद्यालय के सामने राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूल बिलाबोंग में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन किया गया।

और तिवारी ने कहा जिस तरह मासूम को दरिंदे द्वारा नोचा खचोटा गया उसने समस्त प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है. राजधानी में जहां प्रदेश के मुखिया से लेकर पूरा सरकारी तंत्र मौजूद है वहां इस प्रकार की घटना हकीकत व्यवस्था प्रदर्शित करती है. हमारी मांग है कि जिस प्रकार स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयत्न किया है।
उससे उनकी वास्तविकता प्रदर्शित हो रही है। एन.एस.यू.आई मांग करती है कि स्कूल पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए एवं तत्काल प्रभाव से प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और मामले की लीपापोती करने वालों को चिन्हित कर आरोपियों के साथ सहयोग करने वाले अन्य व्यक्ति को भी सहअभियुक्त बनाया जाए। और यदि स्कूल प्रबंधन सुचारू रूप से छात्रों की सुरक्षा करने में असमर्थ है तो तत्काल प्रभाव से शासन को स्कूल को अपने अधीन लेना चाहिए ताकि छोटे छोटे नौनिहाल छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एवं चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरा समस्त विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की बसों में लगाए जाएं एवं उनका डाटा कम से कम 6 महीनों तक रखा जाए और छोटे-छोटे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जाए। अगर नौनिहाल सुरक्षित नही है तो गृहमंत्री जी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा पूरे प्रदेश में एन.एस.यू.आई उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी lइस आन्दोलन में विशेष रूप से बैरसिया युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवांश तोमर जी, युवा नेता अंकित भारद्वाज गोपिल कोटवाल सहित भारी संख्या मे नूतन महाविद्यालय की छात्राए एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे l








