संदीप शाक्य
आदमपुर छावनी पठार रायसेन रोड भोपाल प्रभात फेरी मंडल द्वारा प्रत्येक माह की हर अमावस को प्रभात फेरी मंडल द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकालने के पश्चात मां नर्मदा मैया आंवली घाट पर पहुँचकर मां नर्मदा जी की सफाई अभियान चलाया जाता है,

मंडल के सदस्यो का कहना है कि आंवली घाट प्रथम घाट है लेकिन बुधनी घाट सेठानी घाट बांद्राभान घाट बोरास घाट सभी घाटों पर प्रभात फेरी मंडल द्वारा सभी घाटों की साफ सफाई अभियान का संकल्प हमने लिया है,



वही नर्मदा जी के तट पर सफाई अभियान के पश्चात वहा मंडल सदस्यो द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जाता है,भोजन प्रसादी का भोग लगाकर मां नर्मदा जी से प्रार्थना करते हैं

कि हे मां आप सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखे,फेरी मंडल के सदस्य कुंवर सिंह राजपूत विशाल सिंह महल जी राजेंद्र पंडा जी महेश जाटव जी वीरेंद्र राजपूत नारायण विश्वकर्मा शुभम कुशवाहा, ओमकार सूर्यवंशी पप्पू प्रजापति एवं सभी प्रभात फेरी मंडल के सदस्य पहुंचते है।









