सनातन उत्थान कल्याण संगठन के तत्वाधान में पंच दिवसीय सत्संग ध्यान योग साधना शिविर का हुआ कलश यात्रा के साथ शुरू,

सत्संग वाचक रमेश बाबा जी महाराज द्वारा किया जाएगा सत्संग,यह सत्संग कार्यक्रम पाच दिनो तक मण्डीदीप के सतलापुर मे किया जा रहा है,आज प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

जिसमें मुख्य रूप से संगठन संस्थापक राजेंद्र कुशवाह, जिलाध्यक्ष अभिषेक मेहरा,सचिव जगदीश कुशवाहा, जिला मंत्री जीवन सिरोहिया, कामता प्रसाद कुशवाहा, इमरत धाकड़, विशाल मेहर, सचिन कुशवाह, गोविंद कुशवाहा,सहित सतलापुर मंडीदीप के सैकड़ों धर्म प्रेमी बधु ने उपस्थित होकर सत्संग रस का आनंद लिया,


तत्पश्चात कथावाचक पूजनीय श्री रमेश बाबा जी महाराज द्वारा प्रथम दिवस सत्संग संपन्न किया एवं श्री वरुण जी महाराज द्वारा ऐश्वर्या लक्ष्मी अनुष्ठान कराया गया,जिसमे श्रद्धालुओ ने बढचढकर सत्संग का आंनद लिया।








