अनिल कुमार/भोपाल
आगामी 08जनवरी करणी सेना परिवार का जनआंदोलन यथावत रहेगा,जैसा कि विदित है,कि करणी सेना परिवार द्वारा 02 जनवरी को एक प्रेसवार्ता के माध्यम से आप सभी को जन आंदोलन 8 जनवरी के विषय को लेकर अवगत कराया गया,

कि मध्यप्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी के षड़यंत्र के कारण एक करणी सेना का कार्यक्रम मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री निवास पर, एक राजपूत समाज का कार्यक्रम आज दिनांक 05/01/2023 आयोजित किया गया था,जिसका किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करणी सेना परिवार टीम : जीवन सिंह शेरपुर से कोई सम्बंध नहीं है,

करणी सेना परिवार संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि करणी सेना परिवार के साथ सर्व समाज द्वारा होने वाला 08 जनवरी का जनआंदोलन होकर रहेगा, जो की जम्बूरी मैदान भोपाल में होना है।
आज मुख्यमंत्री निवास में हुई महा पंचायत को करणी सेना परिवार का कोई समर्थन या सहयोग नही है,

यह भाजपा सरकार का अपना कार्यक्रम था, ना कि करणी सेना परिवार का, करणी सेना परिवार अपनी 21 सूत्री मांगो को लेकर 8 जनवरी को आंदोलन करेगे,









