नई शराब नीति पर अन्ना हजारे ने लिखा केजरीवाल को पत्र,और कहा आप भी सत्ता के नशा में डूब गये हो,आगे अन्ना हजारे ने अपने पत्र मे कहा कि जिस केजरीवाल ने आपने ‘स्वराज’ नाम की जिस किताब में आदर्श बातें लिखी थी. जब देश को आपसे बहुत आशा थी. लेकिन उसके विपरीत दिशा मे जाकर आप भी अपनी भी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने की दिशा मे चल दिए।

मुख्यमंत्री बनने के बाद आप अपनी आदर्श विचारधारा से भटक गए हैं, “जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी ऐसी सत्ता की नशा में डूब गये हो, ऐसा लग रहा है.कि दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे ने पत्र लिखा,इस पत्र में अन्ना हजारे ने शराब से जुड़ी समस्याओं से निपटने के सुझाव दिये है.आगे अन्ना हजारे ने अपने पत्र में दिल्ली की आबकारी नीति की आलोचना भी की है,साथ ही कहा मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं.इसलिए दिल्ली राज्य में आपकी सरकार ने नई शराब नीति बनाई. ऐसा लगता हैं की,जिससे शराब की बिक्री और आपके इस तरह के कृत्य से शराब पीने बालो को बढ़ावा मिल सकता है. गली गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता हैं. यह बात जनता के हित में नहीं है.”उन्होंने लिखा- “अगर इस प्रकार लोकशिक्षण लोकजागृति का काम होता तो देश में कही पर भी शराब की ऐसी गलत नीति नहीं बनती. सरकार कौन सी भी पार्टी की हो, सरकार को जनहित में काम करने पर मजबूर करने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों का एक प्रेशर ग्रुप होना जरुरी था. अगर ऐसा होता तो आज देश की स्थिति अलग होती और गरीब लोगों को लाभ मिलता. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया.”आज एक ऐतिहासिक आंदोलन को दाव पर लगाकर के जो पार्टी बनी थी,आज वह निष्फल दिखाई दे रहा है.वर्तमान मे दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को देखकर अब पता चल रहा हैं कि, एक ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर के जो पार्टी बन गयी, वह भी बाकी पार्टियों के रास्ते पर ही चलने लगी. यह बहुत ही पीड़ादायक बाली बात हैं.”बता दें दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार, नई आबकारी नीति को लेकर आरोपों से घिरी हुई है. आरोप है कि इस नीति के जरिए पार्टी के करीबियों को फायदा पहुंचाया गया. इसके अलावा बीजेपी ने दावा किया है कि इस नीति के जरिए घोटाला किया गया. इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोग और संस्थाएं आरोपी हैं.








