विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के ग्राम (पंचायत फतेगंज) के शासकीय हाई स्कूल के कक्षा नवमी, कक्षा दसवीं के कमजोर वर्ग छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।।

एस.टी . / एस. सी./ ओ. बी. सी./ वर्ग के छात्राओं हेतु अति महत्वाकांक्षी योजना में सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल वितरण किया गया। ।
इसी कड़ी में विद्यालय में 500 सायकल विभिन्न वर्गों के छात्राओं को वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राघव प्रसाद साहू अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी करतला व ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शरण कुवंर राठिया सदस्य एस. एम. डी. सी. श्री पूजा राम मन्नेवार शुक्रवार सिंह राठिया व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में अपने उद्बबोधन के दौरान श्री राघव प्रसाद साहू ने स्कूल के विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है, और संपूर्ण सहयोग करेंगे इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अमृता लाल, व्याख्याता श्री सियाराम साहू। अमृत लाल कंवर । सहायक शिक्षक श्री सुरेंद्र कुमार शुक्ला
उपस्थित रहे। ।
✍️ ब्यूरो चीफ अशोक श्रीवास की रिपोर्ट




