डीपीओ कन्हैया ने परीक्षा केंद्रों का किया अनुश्रवण एवं विभाग द्वारा उपलब्ध कराये बर्तन की जांच की
सीतामढ़ी – डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना संजय कुमार देव कन्हैया ने पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के माध्यमिक परीक्षा केंद्रों का अनुश्रवण किया। वहीं डीपीओ कन्हैया ने नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मझौड, डोरपुर, भेटुआ प्राथमिक विद्यालय बररी टोल डोरपुर के साथ बोखड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय हरि नगर में विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए बर्तन की जांच के साथ साथ बच्चों के बीच परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की। मध्य विद्यालय हरि नगर में प्रधानाध्यापक अदुन्दु शेखर प्रतिहस्त स्नातक ग्रेड शिक्षिका शालिनी के साथ डीपीओ ने भी बच्चों के साथ शुक्रवार के लिए निधार्रित मेनू पोलाव एवं छोला के साथ अंगूर फल को खाया। डीपीओ कन्हैया ने बताया मध्याह्न भोजन गुणवत्ता पूर्ण पाया गया। विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना निदेशालय द्वारा खाना बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों से प्रधानाध्यापक व रसोईयां संतुष्ट दिखे।




